लखनऊ। बिजनौर में एक शादी के दौरान अनोखा मामला देखने को मिला जहां बारात आई और दुल्हन की बहनों ने जूता चुराई की रस्म के दौरान दूल्हे से 50 हजार रुपया मांग लिया। दूल्हे ने महज पांच हजार रुपया दिया तभी किसी ने दूल्हे राजा को भिखारी कह दिया। बात बढ़ गई तो दूल्हे ने दुल्हन को ले जाने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार दुल्हन के घर वालो ने दूल्हे समेत बारातियों को बंधक बना लिया। इसके बात दूल्हे के पिता, भाई, दादा और जीजा को बुरी तरह दुल्हन के घर वालो ने पीट दिया। घंटों बाद पुलिस ने आकर दूल्हे मियां को खानदान समेत रिहा कराया।
अब दूल्हे मियां थाने में खड़े होकर अपने ऊपर हुए जुल्म को बयान कर रहे है और इंसाफ की मांग कर रहे है।
बता दे कि देहरादून से दूल्हा साबिर दुल्हन को ब्याहने बारात लेकर आया था। फिलहाल इस मामले की चर्चा जोरों पर हो रही है।
फॉलो करें