![]() |
कार्यक्रम को संबोधित करते अशोक सिंह |
मुंबई : अखिल क्षत्रिय सभा की ओर से वसई में आयोजित स्नेह सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह के दौरान समाज के क्षत्रपों ने राष्ट्रीय हित के लिए क्षत्रिय समाज की एकता पर बल दिया। समारोह के संयोजक अखिल क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। उन्होंने सभी क्षत्रियों से आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत करते हुए राष्ट्रहित में जुट जाने का आवाहन किया।
क्षत्रिय समाज से अपील की गई कि वह बिना दहेज की शादियों पर पूरा फोकस करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस बी सिंह ने की । इस अवसर पर समाज के दिग्गज उदय प्रताप सिंह, रमेश सिंह राठौड़, समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह, किशोर सिंह, मदन सिंह गौतम, महाबली सिंह आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए क्षत्रिय समाज को एकजुट होने का आवाहन किया ।अशोक सिंह ने कहा कि हम अपने गौरवमयी इतिहास को याद रखते हुए समाज का मार्गदर्शन करते रहें । अपना इतिहास संजोते रहें ताकि आगे आने वाली पीढ़ी देश और समाज को उन्नत करके आगे बढ़ा सके। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा ताकि हम अपने पूर्वजों के इतिहास को मध्य नजर रखकर आज भी उस अतीत को और भी गौरवान्वित कर सकें। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विवेक सिंह और योगेंद्र सिंह ने किया।
फॉलो करें