Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : दहेज में मोटर साइकिल ना मिलने पर कहां तलाक तलाक तलाक, मुकदमा दर्ज

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दहेज में मोटरसाइकिल ना मिलने पर पत्नी को मारपीट कर मायके में पहुंच कर तीन तलाक देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह निवासिनी गुल अफसा स्वर्गीय यासीन का विवाह इसी वर्ष 15 जनवरी को अहमद अंसारी पुत्र रियाज निवासी करेपट्टी के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक काफी सामान दहेज में दिया था। शादी वाले दिन ही मोटरसाइकिल दहेज में न मिलने के कारण ससुराल के लोग विदाई कराने मे इधर-उधर करने लगे लेकिन लोगों के समझाने बुझाने के बाद विदाई कराकर अपने घर ले गए और उसी दिन से दहेज में मोटरसाइकिल ना मिलने को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। घटना 13 अप्रैल वर्ष 2025 की है ससुराल के लोगों ने उसे मारपीट कर उसका सारा स्त्री धन छीन लिया और उसके पति ने उसके मायके पर पहुंच कर वहीं उसके मायके में ही उसे तीन बार तीलाक कहकर उसे तलाक दे दिया और उसे गंदी गंदी गाली देते हुए यह धमकी दिया कि अगर उसके घर आओगी तो जलाकर मार डालेंगे। यह कहकर उसे वहीं छोड़कर चला गया। पीड़िता कई बार कोतवाली जाकर पुलिस को सूचना दिया लेकिन पुलिस ने उसका मामला दर्ज नहीं किया तब वह पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति अहमद अंसारी सांस  हकीमुन निशा सनाउल्लाह जेठ सादिया खातून जेठानी सलेहा नंद समेत पांच लोगों के खिलाफ तीन तलाक अधिनियम एक्ट दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मामला पंजीकृत का जांच शुरू कर दिया है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)