Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : जिस पर किया भरोसा उसी ने कर दी किन्नर अंजली की हत्या

👉हत्या को सड़क दुर्घटना में तब्दील करने का किया था प्रयास

👉अंजलि किन्नर हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। हत्या को सड़क दुर्घटना में तब्दील करने की साज़िश रचने वाला उसका ड्राइवर ही किन्नर का हत्यारा निकला । पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी ड्राइवर व उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरायरूस्तम गांव की रहने वाली किन्नर अंजली (30) मूल रुप से आसाम की रहने वाली थी। बीते रविवार की सुबह  प्रयागराज लौटते समय पांडेयपुर गांव के पास खाई मे अंजलि किन्नर की लाश पड़ी थी। हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए किन्नर समुदाय के लोगों ने थाने में शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की थी जिसको लेकर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। गुरुवार को सीओ प्रतिमा वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ड्राइवर अंबुज मौर्य का कई वर्षों से अंजलि किन्नर के साथ रह रहा था।इसी दौरान अंबुज मौर्य का किसी लड़की से प्रेम हो गया और वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन जब शादी की बात जैसे ही अंजलि किन्नर को पता चली तो वह इस शादी को लेकर दोनों में काफी कहां सुनी हुई। और आरोपी ने अंजलि को रास्ते से हटाने का साज़िश शुरू कर दी।और बीते रविवार की सुबह वह गाड़ी से टक्कर मारकर अंजलि किन्नर की हत्या कर दी। और हत्या को दुर्घटना की कहानी गढ़ दी जिससे लोगों को शक न हो। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के  आधार पर ड्राइवर अंबुज मौर्य व हत्या में सहयोग करने वाले उसके चार साथियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)