Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में कबाड़ी की बेटी का जिले में दूसरा स्थान

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के पिलकिछा ग्रामसभा के दौलतपुर गांव निवासी व ग्राम विकास इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की छात्रा अंजली अग्रहरि ने परीक्षा परिणाम में जनपद में दूसरा स्थान हासिल कर नाम रोशन किया है। उसने इस सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता–पिता को दिया है। उसका सपना है कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करे। 

 परीक्षा परिणाम में 500 पूर्णांक में से 464 नंबर के साथ 92.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरे पायदान पर परचम लहराने के पीछे उसकी कड़ी मेहनत छिपी हुई है। वह नियमित रूप से घर पर आठ घंटे पढ़ाई करती है। होनहार छात्रा के पिता अखिलेश अग्रहरि कबाड़ी का काम करते हैं तथा माता अनीता देवी गृहणी हैं। छात्रा ने बताया कि उसे पढ़ाई के अलावा हल्की आवाज में म्यूजिक सुनना और गाना पसंद है। उसने बताया कि रात में नियमित पढ़ाई करती हूं। दिन में स्कूल के बाद घरेलू काम में भी मां का हाथ बंटाती है। शाम छह बजे से पढ़ाई शुरू हो जाती हैं। जो आधी रात के बाद तक चलती है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)