जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह मल्हनी विधानसभा के इटहवां ग्राम में पहुंचे। पूर्व सांसद ने वहां जाकर वीर सपूत सैनिक सौरभ यादव के शव पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत सैनिक सौरभ यादव के परिवार के लोगों को ढांढस बंधाते हुए इस वज्रपात को उन्हे सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से कामना की।
विदित हो कि दिवंगत सैनिक का शव जब पैतृक गांव पहुंचा तो परिजन समेत गांव में मातम पसर गया था। परिजन की चीख पुकार से सबकी आंखें दव्रित हो गयी थी।
फौजी को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर किया चक्काजाम
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के इटहरा पूरवा निवासी फौजी सौरभ यादव की ह्दयाघात के चलते रविवार को मौत हो गयी थी। रविवार को बटालियन के लोग शव लेकर घर पहुंचे। इससे पहले हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ो की संख्या में युवा सड़क पर उतर आए। सिकरारा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। मांग करने लगे कि शहीद का दर्जा दिया जाय। साथ ही इस बात से भी युवा नाराज थे कि फौजी का शव एम्बुलेंस से लाया गया। सेना के वाहन से क्यों नहीं लाया गया। इस दौरान रिटायर फौजी और परिवार वालों ने जाम कर रहे लोगों को समझाते हुए जाम समाप्त कराया। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव पर सैकड़ो की संख्या में हर किसी ने फूल अर्पित किए। बता दे कि मौजूदा समय में सौरभ की तैनात एएमसी 356 बटालियन में अरूणांचल प्रदेश में तैनाती थी। अचानक दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गयी। घर पहुंचे शव से लिपटकर परिवार वाले दहाड़ मारकर रोने लगे।
फॉलो करें