Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News भाजपा विधायक सपा प्रत्याशी को जिताने में लगे रहे : डा. मनोज सोमवंशी

डॉक्टर मनोज सोमवंशी

जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से एक राजनीतिक विवाद सामने आया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य पति और भाजपा नेता डॉ. मनोज सोमवंशी ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर कई आरोप लगाए हैं। सोमवंशी के अनुसार, विधायक ने समाजवादी पार्टी की ब्लॉक प्रमुख आशा यादव का समर्थन कर पार्टी विरोधी कार्य किया है। भाजपा प्रत्याशी ज्योति सिंह के पक्ष में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव विफल हो गया। विधायक ने प्रशासनिक शक्ति का दुरुपयोग कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धमकाया। प्रेसवार्ता में सोमवंशी ने विधायक पर योगी सरकार की नीतियों का विरोध करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विधायक के असामाजिक लोग आम जनता को मुकदमों की धमकी देते हैं। पुलिस के माध्यम से अवैध वसूली का आरोप भी सामने आया है। इन घटनाओं से क्षेत्र के नागरिकों में नाराजगी है। सोमवंशी ने सरकार से मांग की है कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि इससे जनता में सकारात्मक संदेश जाएगा।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)