जौनपुर। गुरूवार को दिन में आंधी का प्रकोप रहा। आकाश में काले बादल छाये रहे। हल्की बूंदा-बांदी से मौसम सुहाना हो गया। मौसम के अचानक बदले मिजाज से किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें देखी गयी, क्योंकि अभी भी 50 प्रतिशत गेहूं की मड़ाई का कार्य शेष रह गया है। खेतों में गेहूं की फसल काटी जा रही है। कितने किसान ऐसे भी है जो गेहूं की मड़ाई तो कर चुके हैं परंतु जानवरों के चारे के काम आने वाला भूसा अभी भी खेतों में पड़ा है। यदि एक सप्ताह तक मौसम सूखा रहा तो किसानों को मड़ाई का काम पूरा करने हेतु भरपूर समय मिल जायेगा।
खुटहन क्षेत्र में गुरुवार को अचानक आसमान में छाये काले बादलों के साथ आंधी और बरसात में कई पेड़ जमींदोज हो गये। जिसके चलते कुछ समय तक रास्ता भी बंद हो गया। जिसे ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी से काट रास्ता चालू कराया। खेत में पककर तैयार गेहूं की खड़ी व काटकर रखी गई फसल भींग गई। किसानों के मड़ाई का काम भी रुक गया है।
फतेहगढ़ गांव में तेज तूफान के थपेड़े में आकर यहां से गायत्रीनगर जाने वाले मार्ग पर शीशम का पेड़ गिर गया। इसी तरह बीरमपुर बाजार के चौराहे पर एक आम का पेड़ गिर गया।जिसके चलते कुछ समय तक आवागमन प्रभावित रहा। ग्रामीणों ने उसकी डालें काटकर मार्ग खाली कराया। इसके अलावा गेहूं की तैयार फसल बारिश में भीग जाने से किसानों को उसकी मड़ाई रोक देनी पड़ी है।
आंधी तूफान के चलते आम का पेड गिरने से महिला की मौत
जौनपुर। थाना सरपतहां क्षेत्र के एक गांव में गुरु वार को तेज आंधी तूफान व बारिश के चलते उसके ऊपर पेड़ गिरने से मौत हो गई। थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव निवासी 29 वर्षीय साधना पत्नी अनिल कुमार यादव गुरुवार को लगभग साढ़े दस बजे आधी तूफान व बारिश के चलते कुछ सामान उठाने के लिए घर से बाहर निकली तो आम का पेड़ गिर जाने उसकी मौत हो गई। आनन फानन में लोग अस्पताल ले गए ए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के एक लड़का एक लड़की है। अचानक मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
फॉलो करें