👉मृतक के पिता का आरोप, हत्या को अंजाम देकर दुर्घटना का रूप दिया गया
जौनपुर। रामनगर बाजार के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के बगल लगभग दो माह पूर्व संदिग्ध हालात में बालक की हुई मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है।उस समय घटना को हादसा मान दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया। अभी आरोपी पुलिस की पकड़ में भी नहीं आ पाये थे कि मृत बालक के पिता ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ बेटे की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप दिए जाने का आरोप लगा दिया।डीएम के आदेश पर घटना के दो माह बाद मिट्टी में दफन बालक का शव निकाल पीएम हेतु भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक राउतपुर गांव निवासी केशलाल निषाद का 11 वर्षीय पुत्र सत्यम बीते 15 फरवरी की सुबह गांव के कुछ अन्य बालकों के साथ घर से दौड़ लगाने उक्त पेट्रोल पंप तक गया था। उसका शव पेट्रोल पंप के पास राजकीय राजमार्ग 7 के किनारे मिला था। उस समय परिजन इसे दुर्घटना मानते हुए थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देकर शव को पिलकिछा घाट पर मिट्टी में दफन कर दिया था।
घटना के दो माह से अधिक बीत जाने के बाद परिवार के लोग इसे हादसा मानने से इंकार कर रहे। आरोप है कि सत्यम हर सुबह दौड़ने जाता था। घटना के दिन सुबह कुछ लड़के घर आए और सत्यम को बुलाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद उसका शव मिला।आरोप है कि सत्यम की हत्या की गई और मामले को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई है। डीएम के आदेश पर रविवार को नायब तहसीलदार शाहगंज पियूष सिंह, प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम की मौजूदगी में मिट्टी के नीचे से शव बाहर निकाल पीएम हेतु भेज दिया गया।
फॉलो करें