Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : जफराबाद में हुई पिकअप लूट का खुलासा, एसपी सिटी ने दी जानकारी

 

जौनपुर। जफराबाद कस्बे के बाईपास पर बीते 17 अप्रैल की रात बदमाशों द्वारा की गयी पिकप लूट कांड का खुलासा घटना के सातवे दिन वृहस्पतिवार को एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने जफराबाद थाने से की। एक तरफ जहां घटना का खुलासा करते हुए सहयोगी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है वहीं मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। 

वृहस्पतिवार को जफराबाद थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ने पिकप लूट घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शाहगंज से ही पिकप की रेकी कर रहा था। और इस कार्य के लिये उसने गोतस्कर दिलशाद को रेकी की सूचना लगातार देता रहा।  घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी दिलशाद अपने कुल और तीन साथियों के साथ मिलकर उक्त लूटकांड को अंजाम दिया था। लूटकांड को लेकर पुलिस लगातार जनपद सहित आजमगढ़ जिले के क्षेत्रों में अपनी छानबीन कर रही थी। पुलिस सूत्रों और सर्विलांस के जरिये घटना में सहयोगी सलमान उर्फ साहिल निवासी सबरहद शाहगंज को पुलिस ने बेलांव पुल के पास से स्थित जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने लूटी गयी पिकअप तथा लूट में प्रयुक्त की गयी स्कार्पियो भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार लूट में प्रयुक्त स्कार्पियों किसी अन्य व्यक्ति की है जिसे कुछ पैसे देकर दिलशाद ने उसे अपने पास रख लिया था। लूटकांड का पर्दाफास करने वालों में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव,एस ओ जी प्रभारी राम जनम यादव उप निरीक्षक मनोज कुमार राय सहित सर्विलांस की टीम रही। आरोपी का पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)