जौनपुर। मडियाहू विकासखंड मडियाहू के ग्राम पंचायत रजमलपुर में जेसीबी द्वारा की जा रही तालाब की खुदाई का फोटो खींचने पर प्रधान पुत्र ने फोटो खींच रहे युवक की लात घुसो से जमकर पिटाई कर दिया। गांव निवासी संदीप विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया कि वह दिनांक 25 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे उनके गांव में जेसीबी से तालाब की खुदाई का काम चल रहा था जिसकी उन्होंने मोबाइल से फोटो खींच लिया। फोटो खींचने से नाराज प्रधान के पुत्र अशोक पटेल ने उन्हें लात घूसो से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस मौके से लौट आई। इस संबंध में पूछने पर खंड विकास अधिकारी राकेश मिश्रा ने कहा कि मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी को भेजा गया है। जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
फॉलो करें