बदलापुर (जौनपुर)। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोपालापुर में शनिवार को जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत नवनिर्मित पानी टंकी का लोकार्पण कर 'हर घर नल से जल' अभियान की विधायक रमेश मिश्रा ने शुरुआत की। इस अवसर पर आंगनबाड़ी भवन, अन्नपूर्णा भवन का भी उद्घाटन किया गया। साथ ही ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए होम्योपैथिक चिकित्सालय निर्माण का शिलान्यास भी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीणों की बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने हेतु संकल्पित है।कार्यक्रम में जल निगम के सहायक अधिशाषी अभियंता श्री महेंद्र नाथ, अवर अभियंता श्री राहुल गौतम, डॉ. रोशनी पाण्डेय, हर्षू प्रसाद पाठक, मिथिलेश सिंह, आर.के. उपाध्याय, विनोद शर्मा, जिलामंत्री अवधेश यादव, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फॉलो करें