Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News बर्बरता की हद पार करते दिखे थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, देखें वीडियो

जौनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर वाला स्लोगन आपको हर कोतवाली और थाने में दिख जायेगा। सरकार की मंशा है कि पुलिस नागरिकों से सभ्य तरीके से पेश आए लेकिन इसके उलट नजारा थाना प्रभारी मुंगरा बादशाहपुर विनोद मिश्रा का देखने को मिला। 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को जानवरों की तरह खंभे में सटाकर पट्टे से पीटा गया। थाना प्रभारी के बर्बरता का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल। आरोप है कि उक्त युवक द्वारा किसी काम को करवाने के लिए साहब को पैसा दिया गया था, काम न होने पर जब उसने पैसा वापस मांगा तो जमकर उसे पीट दिया गया। विदित हो की उक्त थाना प्रभारी के विरुद्ध पूर्व में बदलापुर के कार्यकाल के दौरान किये गए धन उगाही की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी किया गया है और मुंगरा बादशाहपुर में भी कई लोगो द्वारा पैसे लेने का आरोप लगाया जा चुका है। फिर भी यह अभी भी थाना प्रभारी बने हुए है। फिलहाल बेरहमी से युवक को पट्टे से पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)