👉प्रदेश के सीएम को मोबाइल तक चलाना नहीं आता
जौनपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले अपराध रोकने में पूरी तरह फेल हैं। आये दिन हत्या और बलात्कार हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में अशांति का माहोल है। पुलिस ही अपराध कर रही है, पुलिस ही मुकदमा लिखा रही है और पुलिस ही इनकाउंटर के नाम पर हत्या कर रही है। मुख्यमंत्री को कुछ पता ही नहीं। मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्हें तो मोबाइल चलाना नहीं आता। वीवो की मोबाइल चला नहीं पाते, आईफोन देदो तो उसे दीवार पर मार देंगे।
उक्त बातें मंगलवार को पिलकिछा टड़वा गांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने ब्लाक प्रमुख सरयू देई के पति धर्मराज यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विकास के हर मुद्दों पर विफल है। अपराध और अपराधी बेलगाम हैं। आलम यह है कि उनकी ही पार्टी के विधायक फटे कुर्ते में श्रीराम का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पत्रकार भी सही ख़बरें प्रकाशित कर दें तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है। रसोई गैस, पेट्रोल की कीमत नित्य बढ़ रही है। रोजगार के मामले में पूरी तरह से फेल हैं। जनता ने भी इन्हें नकार दिया है। आगामी 2027 के चुनाव में भाजपा का जड़ से सफाया तय है। पीडीए प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। चुनाव परिणाम 90/10 के अनुपात में होगा। सभी पीड़ित, शोषित, गरीब, बेसहारा पीडीए की ओर देख रहे हैं।
उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि सरकार पहले फेज का ही इलेक्शन करा के देख ले। खुद समझ आ जायेगा। आगे कहा कि निर्वाध बिजली उनकी सरकार की देन है। वर्तमान सरकार बस घर घर बिजली का मीटर लगा पैसे वसूल रही है। इंटरनेट का बेहतर नेटवर्क भी सपा की देन है। उन्होंने आधा अधूरा मेडिकल कॉलेज पर भी तंज कसा। डायल हंड्रेड और एंबुलेंस का भी दुर्पयोग जमकर हो रहा है। पत्रकारों के द्वारा रेखा गुप्ता के बिषय में सवाल उठाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि कौन रेखा गुप्ता मैं तो उन्हें नहीं जानता।जो जानते हों जाकर मिल आयें। उनसे जब वक्फ बोर्ड के फैसले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जितने लोग इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट गये हैं हम उनके साथ हैं।इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष राम अवध पाल, सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज, सांसद बाबूसिंह कुशवाहा, जगदीश नारायण राय, विधायक लकी यादव, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व सांसद तुफानी सरोज, विधायक रागिनी सोनकर डा0 सूर्यभान यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव आदि मौजूद रहे। आयोजक मृतक के ज्येष्ठ पुत्र आईएएस संजीव कुमार यादव ने आगतो के प्रति आभार प्रकट किया।
फॉलो करें