जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पूर्व मंत्री पवन पाडेय का जनपद आगमन पर मछलीशहर बॉर्डर पर सपा नेता राहुल त्रिपाठी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। वही पूर्व मंत्री पवन पाडेय ने कहाकि भाजपा सरकार अपराध चरम पर है और कानून राज खत्म हो गया है। चारो तरफ अपराधियों का बोलबाला है। अपराधियों को संरक्षण भाजपा सरकार दे रही है जो भाजपा के खिलाफ बोलेगा झूठे मुकदमे में फंसा कर सरकार उसे जेल भेजने का काम करते हैं। भाजपा सरकार में ब्राह्मण समाज ठगी का शिकार हुआ है जो भी ब्राह्मण समाज अगर भाजपा के खिलाफ है तो उसे सरकार पचा नहीं पा रही है। आए दिन उन पर फर्जी मुकदमें लगाकर जेल में बंद करने का काम करती है। जीते जी स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी का योगी बाबा कुछ नहीं बिगाड़ पाये अब उनके न रहने पर उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका मकान बाउंड्री बाल ढाया जा रहा है यह सरकार की सोची समझी रणनीति है। भाजपा सरकार में जो ब्राह्मण मंत्री हैं वह कठपुतली का काम कर रहे हैं। वह अपनी बातें और अपना काम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। भाजपा सरकार ब्राह्मणों को पुतला बनाकर रखी हुई है। 2027 में ब्राह्मण समाज और पीडीए समाज इस बार भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
फॉलो करें