![]() |
सांकेतिक चित्र |
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के एक गांव से बेहद चौंकाने वाली और भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवती अपनी शादी के दिन ही तड़के सुबह करीब 4 बजे घर से अचानक लापता हो गई। शादी की तैयारियाँ अंतिम चरण में थीं, बारात आने में कुछ ही घंटे बाकी थे, घर मेहमानों से भरा था, हर तरफ खुशियों का माहौल था — लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सबकुछ बदल कर रख दिया। घर की खुशियाँ पल भर में मातम में बदल गईं।
परिजनों के अनुसार, युवती अपने कमरे में सोई हुई थी। सुबह जब घर के अन्य सदस्य जागे तो देखा कि उसका दरवाज़ा खुला था और वह कमरे में नहीं थी। पहले तो उन्होंने समझा कि शायद वह आस-पास ही होगी, लेकिन काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। जैसे-जैसे समय बीतता गया, परिवार की चिंता बढ़ती चली गई। जब घरवालों को यकीन हो गया कि वह घर छोड़कर चली गई है, तो मानो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
माँ बार-बार हो रही बेहोश, रिश्तेदार स्तब्ध
युवती की मां इस सदमे को सहन नहीं कर पा रही हैं। बेटी की विदाई की तैयारियाँ कर रही मां को यह उम्मीद नहीं थी कि उसे इस तरह की विदाई मिलेगी। वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं और परिवार के लोग उन्हें संभालने में लगे हुए हैं। रिश्तेदार, जो शादी की खुशी में शरीक होने आए थे, स्तब्ध हैं और किसी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर यह सब कैसे हो गया।
कोई सुसाइड नोट या जानकारी नहीं मिली
परिजनों ने बताया कि युवती के कमरे से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग भी नहीं मिला है जिससे यह पता चल सके कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। घरवालों ने किसी से दुश्मनी या दबाव की बात से भी इनकार किया है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला भी हो सकता है, लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
जब इस घटना के बारे में केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि “मुझे अभी तक इस मामले की कोई भी सूचना नहीं दी गई है। यदि शिकायत आती है तो पूरी गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
परिवार की इज्जत पर सवाल
घटना के बाद गांव में कई तरह की चर्चाएँ शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे लड़कियों की स्वतंत्रता से जोड़ रहे हैं, तो कुछ लोग परिवार की सामाजिक स्थिति और रिश्तों पर सवाल उठा रहे हैं। इस घटना ने ना सिर्फ एक परिवार को तोड़ा है, बल्कि गांव में सामाजिक बहस भी छेड़ दी है। फिलहाल परिजन युवती की तलाश में जुटे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह सुरक्षित हो और जल्द वापस लौट आए। लेकिन तब तक परिवार का हर पल चिंता और दर्द के साये में गुजर रहा है।
फॉलो करें