Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : निजी विद्यालयों के बच्चों ने पहलगाम की घटना पर सामूहिक रूप से किया विरोध प्रदर्शन

जौनपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले जिले के एक दर्जन से अधिक निजी सीबीएसई स्कूल्स के करीब पाँच सौ छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं प्रबंधकों ने आतंकवाद मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारों के साथ मियांपुर तिराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला तत्पश्चात कलेक्ट्रेट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के सामने आंतकवाद का पुतला दहन किया। 

अंत में एसोसिएशन के सभी प्रबंधकों व सैकड़ों छात्रों ने जिलाधिकारी जौनपुर  को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से पहलगाम के दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने, पाकिस्तान में छुपे आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से कड़ी कार्यवाही करने व पाक अधिकृत कश्मीर की एक एक इंच भूमि वापस लेने की मांग की।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, सचिव डॉ सी डी सिंह, सयुंक्त सचिव सूर्यांश प्रकाश सिंह, सीबीएसई की सिटी कोऑर्डिनेटर रुचि शर्मा, प्रबंधक सदस्य डॉ अशोक सिंह रघुवंशी, प्रदीप सिंह, मनीष चन्द्रा, डॉ पंकज सिंह, मनमोहन सिंह, मो. तौफिक सहित माँ दुर्गा जी विद्यालय, संत गुरुपद सम्भवराम अकैडमी, नीलदीप अकैडमी, रिज़वी लर्नस अकैडमी, होली चाइल्ड अकैडमी, नेहरू बालोद्यान, सेंट जेवियर्स स्कूल, हरिहर पब्लिक स्कूल, नानक पब्लिक स्कूल, एस पब्लिक स्कूल, सीएमएम पब्लिक स्कूल, तारा कान्वेंट गर्ल्स स्कूल, डीबीएस पब्लिक स्कूल दर्जनों स्कूलों के पाँच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थिति रहें।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)