मछलीशहर (जौनपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के रामपुर कला गांव में बृहस्पतिवार को सदगुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज पहुंचे। उनका गांव में कथा आयोजक आशीष सिंह के नेतृत्व भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पांच दिवसीय हनुमत कथा में लाडली निकुंजवन महराज, आनंदम धाम पीठ वराहघाट लाडली निकुंजवन मार्ग वृंदावन धाम परमपूज्य सदगुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज का आगमन हुआ। सदगुरु श्री ऋतेश्वर जी पांच दिवसीय हनुमंत कथा में अपने आशीर्वचनों से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश दिए। उन्होंने कहा, "मैं रामपुर कला की धरती को नमन करता हूं। यहां आकर सनातन धर्म के प्रचार का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 10 से 14 अप्रैल तक कथा चलेगी। कथा को लेकर क्षेत्रीय लोगों में बेहद उत्साहित हैं। पांच दिवसीय हनुमान कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ा । वही महाराज जी के द्वारा मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति तनाव की जिंदगी में जी रहा है और हनुमत कथा सुनने से लोगों को तनाव से मुक्ति मिलती है और साथ ही साथ ही प्रयागराज के महाकुंभ का सफल आयोजन होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ था। जिसमें करोड़ों लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया । वही महाराज ने आम जनमानस से अपील की है कि जौनपुर की वह इस कथा में पहुंचकर कथा का आनन्द ले और बजरंगबली की कृपा प्राप्त करें। कथा के प्रथम दिन जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद एसपी डॉ कौस्तुभ, गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, डॉ. अवनीश सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह व राम विलास सिंह प्रधान ने पहूंच कर कथा का रसपान किया। मुख्य यजमान राजेन्द्र प्रसाद सिंह व सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने क्षेत्रीय लोगों से कथा पहुंचने व प्रसाद लेने की अपिल किया है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
फॉलो करें