जौनपुर। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति जौनपुर पत्रकार संघ ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सरकार सख्त कारवाई करे और ऑपरेशन आल आउट के तहत उन्हें ढेर किया जाय। इस तरह का कायराना हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर राजेश मौर्य, जेड हुसैन बाबू, राम श्रृंगार शुक्ल, राम दयाल द्विवेदी, मधुकर तिवारी, रिंकू सिंह, शशि शेखर सिंह, स्वतंत्र यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
फॉलो करें