जौनपुर। थाना जलालपुर की पुलिस ने घेराबंदी करके तीन गो तस्करों को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह दल बल के साथ राजेपुर गांव में गस्त कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि समीप के गांव बदलपुर कुछ गो-तस्कर पिकअप पर गोवंश लादकर बिहार ले जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की दी। पुलिस ने साहस दिखाते हुए रंगीले उर्फ संजय पुत्र दरोगा सोनकर निवासी पचपेड़वा, रवि यादव पुत्र बल्ली यादव निवासी कोरी थाना अलीनगर जनपद चंदौली तथा जयप्रकाश सिंह पुत्र वीरेन्द्र प्रताप निवासी बदलपुर थाना जलालपुर जौनपुर को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया जबकि कई लोग मौके से फरार हो गये। इन सभी के पास से पिकअप के अलावा कई मोटर साइकिले बरामद हुई हैं।
फॉलो करें