Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News ग्राम में ही समाधान ग्राम चौपाल का मुख्य उद्देश्य : संजय श्रीवास्तव

महराजगंज, जौनपुर। विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बहोरीपुर और जनौर  में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। बहोरीपुर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम की समस्या का ग्राम में ही समाधान ग्राम चौपाल का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ग्राम चौपाल जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम की सफलता के लिए जनता को और जागरूक होने की आवश्यकता है।  सचिव विकास यादव और प्रशांत यादव ने शासन की प्रमुख योजनाओं फेमिली आईडी,आयुष्मान योजना, प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, कन्या सुमंगला, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, हर घर जल, मनरेगा और फॉर्मर रजिस्ट्री आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने पंचायत सहायक को ग्रामीणों की शिकायत और समस्याओं को रजिस्टर में नोट कर समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर  प्रधान गायत्री देवी, राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रधान प्रतिनिधि विमलेश यादव, पंचायत सहायक सौम्या यादव, आलोक कुमार और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)