मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। शक्तिपीठ मां काली जी के मंदिर में नवरात्रि के पांचवें दिन गुरुवार को सर्ववैश्य समाज की महिला मंडल टीम द्वारा माता की चौकी, भजन कीर्तन एवं मनमोहक झांकी की प्रस्तुति किया गया। इससे पूर्व मां दुर्गा, सरस्वती वंदना व हनुमान जी की स्तुति का सामूहिक उच्चारण से किया।
भजन कीर्तन की शुरुआत सुमन जायसवाल, वर्षा केसरी,पूजा ऊमरवैश्य,सत्यभामा ऊमरवैश्य व कोमल केशरी ने माता रानी के दरबार में ज्योति जलाकर व गणेश वंदना से हुई। माता के दरबार में दीप जलाकर अपने अंदर की बुराइयों को त्यागने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मां दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।अंशु कसौधन, वर्षा केसरी, कोमल केसरी, नीलू अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, प्रिया ऊमरवैश्य,बीना ऊमरवैश्य व मनीषा द्वारा जग कल्याणी है मेरी अंबे मैया.., जम्मू से आई मैया.., पल्लो लटके मैय्या के.., झूम झूम नाचे भक्त हनुमाना...हो दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना.... आदि गीतों ने भक्तिमय माहौल बनाया। मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी..के जीत पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर परिसर में ही नृत्य भी किया गया। कल्पना केसरवानी, सुचिता ऊमरवैश्य, आशा जायसवाल, चित्रा ऊमरवैश्य, सुजाता साहू व रीता गुप्ता आदि ने माता के रूप में सजे अन्यया केसरी मां दुर्गा व प्रसंग हनुमान जी की झांकी की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया।आरती पूजन के उपरांत प्रसाद का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर सुमन जायसवाल, आरुही, मीनाक्षी गुप्ता, नंदिनी केसरी, पूजा ऊमरवैश्य, स्मिता गुप्ता, कल्पना केसरवानी, आशा, रीता गुप्ता, चंद गुप्ता, अर्चना गुप्ता, आर्या साहू, सत्यभामा ऊमरवैश्य, प्रीति गुप्ता, मुस्कान कसौधन, प्रिया ऊमरवैश्य, राजकुमारी मोदनवाल, संगीता केसरी, नंदिता, कोमल व सुजाता आदि उपस्थित रही।
फॉलो करें