जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के छतौली गांव में एक माह में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में शोक छा गया है। मंगलवार को इसी परिवार के सभापति यादव का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। सोमवार को भतीजे राहुल की हार्टअटैक से मौत के बाद लोग दाह संस्कार कर घर लौटे ही थे कि अगले दिन पिता की भी मृत्यु हो गई जिससे पूरा क्षेत्र सदमे में है।
एक महीने पहले बेटे ओमप्रकाश की भी दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई थी। राहुल यादव गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहे थे जिनकी पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उनकी एक लड़की चार वर्ष की है। राहुल की माता इंद्रावती देवी प्राथमिक विद्यालय में रसोइया है। एक साथ तीन मौतों से गांव में मातम पसरा है।
फॉलो करें