Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने पहलगाम में हुए आंतकी हमला के विरोध में किया प्रदर्शन

मछलीशहर  (जौनपुर)। जम्मू-कश्मीर पहलगाम के बैस रन घाटीमें हुए  आतंकी हमला से देशवासी मर्माहत है। वहीं आंतकियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग एवं मृतकों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार देर शाम को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर में आक्रोश यात्रा निकाल कर  विरोध प्रदर्शन किया तथा आंतकियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन का नेृतत्व विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष विनित सोनी ने की।  आक्रोश यात्रा  रामलीला मैदान से शुरू होकर मंगलबाजार, सराय ,सादिकगंज होते हुए जंघई तिराहा पहुंची जहां आंतकियों की गोलियों से शिकार हुए 27 मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी और पाकिस्तान का पूतला फूंका गया। मौके पर आर एस एस के जिला प्रचारक प्रभात जी ने कहा कि एक ओर पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं को टारगेट कर अत्याचार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर धर्म पूछकर पाकिस्तानी आंतकियों ने पहलगाम के  बैस रन घाटीपर हमला कर 27 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। अब हिन्दू बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हम विरोध के साथ ही अब जवाब देने पर मजबूर हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने लोगों से आग्रह है कि वे अपने बचाव के लिए अब आगे आए। मौके पर राजकुमार पटवा, राजेश गुप्ता, कमल मौर्या, महेंद्र जी, हरिओम गुप्ता, संतोष जायसवाल, पवन गुप्ता, आशीष चौबे, विजयानंद चौबे, कृपाशंकर श्रीवास्तव, भुपेंद्र सिंह , रवि पटवा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)