Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : देर रात घुरहू बिंद का शव पैतृक गांव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम

👉प्रशासन की मौजूदगी में जौनपुर के रामघाट पर हुआ शव का  दाहसंस्कार,  बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

मछलीशहर ( जौनपुर)।  कई दिनों की प्रशासनिक कार्यवाही पूरी होने के बाद शनिवार को देर रात के बाद घुरहू बिंद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पर पहुंचा। मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियो ने परिजनों के अंतिम दर्शन करने के उपरान्त जौनपुर के रामघाट में दाह संस्कार करवा दिया। घुरहूबिंद के बड़े पुत्र धीरज ने मुखाग्नि दी।

शनिवार की रात लगभग डेढ़ बजे जिलाधिकारी द्वारा अधिकृत मत्स्य विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ शव लेकर घुरहू बिंद के पैतृक गांव बसीरहा घर पर पहुंचे। शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पार्वती अपने पति के शव देखते ही बेसुध हो गई रोंते बिलखते परिवार के लोगों ने एंबुलेंस में ही अंतिम दर्शन किया। शव में ज्यादा दुर्गन्ध  के कारण  मौके पर जमा लोगों ने दूर से ही नमन किए। लगभग आधे घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारी शव के साथ जौनपुर के रामघाट पर पहुंचे जहां घुरहू का दाह संस्कार किया गया। मृतक के बड़े बेटे धीरज बिंद ने मुखाग्नि दी। शव आने से लेकर दाह संस्कार करने तक प्रशासनिक अधिकारी मौक पर चौकन्ने रहे। मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, सी ओ प्रतिमा वर्मा, तहसीलदार रवि रंजन कश्यप, अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक इष्ट देव प्रसाद पांडेय देर रात तक दाह संस्कार तक डटे रहे। उक्त के अलावा ग्राम प्रधान मृत्यंजय बिंद,भाजपा नेता डॉ रामचंद्र बिंद , डॉक्टर वीरेंद्र बिंद समेत भारी संख्या में क्षेत्र वासी भी शव यात्रा में शामिल हुए।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)