![]() |
मृतका (फाइल फोटो ) |
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव में विवाहिता की फांसी पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस घटना में छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त गांव निवासी विनीत कुमार शर्मा की 23 वर्षीय पत्नी श्रेजल शर्मा की गुरुवार रात्रि लगभग 10:00 बजे अपने ही कमरे में लगे पंखे में साड़ी के सहारे लटकती हुई लाश देखी गई।
देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही चंदौली जनपद के अलीपुर निवासी विवाहिता के पिता संजय कुमार द्वारा पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
फॉलो करें