Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : भगवान राम के उद्घोष से गुंजायमान हुआ शहर, बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभायात्रा

जौनपुर। चैत्र राम नवमी पर रविवार को नगर में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, बैण्ड बाजा के साथ आकर्षक झांकियों व भगवान राम की पालकी शामिल थी। श्रीराम के जयघोष से पूरा परिवेश गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा के मद्देनजर तमाम हिन्दू संगठनों द्वारा नगर में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये थे तथा भगवा ध्वज आदि के माध्यम से शहर को सजाया गया था। श्रद्धालु नगरवासी अपने आराध्य देव की जय-जयकार के साथ पुष्प वर्षा कर रहे थे।

अनेक स्थानों पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला की अगवानी कर आरती भी की गई। भगवान राम के दर्शन-पूजन के लिए सड़कों के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शोभायात्रा अहियापुर स्थित राम-जानकी मंदिर से निकलकर नगर के मुख्य मार्ग सब्जी मंडी, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, शाहीपुल होते हुए ओलंदगंज कजगांव पड़ाव पहुंची। जहां बनाये गये भव्य मंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की आरती की गई। शोभा यात्रा के मुख्य मार्ग पर नगर की प्रमुख समिति द्वारा स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कोतवाली चौराहे पर बनाये गये कण्ट्रोल रूम से शोभायात्रा का प्रसारण किया जा रहा था। 

शोभायात्रा को मुख्य अतिथि  नारियल फोड़ कर हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। 

शोभायात्रा का संचालन बोल बम कांवरिया संघ के पदाधिकारियों के देख रेख में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम को सफल कराने में सुभाष गर्ग, श्रवण चौरसिया, विनोद कुमार केसरवानी, मुनालाल सेठ, जिलाजीत सेठ, राजकुमार, गौतम सोनी, सुधीर साहू बंम, विजय गुप्ता,अविनाश गुप्ता, मानिक चन्द सेठ, शिवम अग्रहरि, प्रशान्त जायसवाल, महेन्द्र सोनकर, सुधीर जायसवाल, शिव प्रसाद बिन्द, भानु जायसवाल, वैभव कसौधन, उमेश गुप्ता, बबलू मिश्रा, संजय मोदनवाल, आशीष बोस, संजय गुप्ता, संतोष सेठ, अजय सेठ आदि का सराहनीय योगदान रहा। मंच से पूरे शहर का संचालन हर्षित गुप्ता व राम आसरे सोनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में बजरंग दल के अध्यक्ष रंजीत अग्रहरि व महासचिव संजीव चौरसिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)