Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाने : बृजभूषण शरण सिंह

जौनपुर। जौनपुर में आयोजित 24वीं तीन दिवसीय यूपी स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने पुरानी मान्यता 'पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नबाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब' की आलोचना की।

सिंह ने कहा कि यह सोच देश के लिए नुकसानदायक रही है। उन्होंने अपनी इच्छा जताई कि अगर उनके पास अधिकार होता, तो वे एक ऐसा कानून बनाते जिसमें बीमार और बुजुर्गों को छोड़कर हर व्यक्ति के लिए कोई न कोई खेल अनिवार्य होता।

पूर्व सांसद ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि भगवान ने हर व्यक्ति को कोई न कोई विशेष प्रतिभा दी है। किसी को गायन की प्रतिभा मिली है तो किसी को दौड़ने की। उन्होंने युवाओं से अपनी छिपी प्रतिभा को पहचानने का आग्रह किया।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि खिलाड़ी के करियर में बुनियादी सुविधाएं और प्रारंभिक तैयारी माता-पिता की जिम्मेदारी होती है। सफलता के करीब पहुंचने पर सरकार सहायता करती है। इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री मंत्री कृपा शंकर सिंह, पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)