जौनपुर। सिद्ध पीठ शीतला धाम चौकिया में नौ दिवसीय नवरात्रि सकुशल संपन्न होने पर पुलिस को सम्मानित किया। किसी भी प्रकार का यात्रियों को सुविधा नहीं होने दिया और चप्पे चप्पे पर तैनात होकर यात्रियों को दर्शन कराया और जो यात्री चल नहीं पा रहे थे उनको पकड़ कर मंदिर तक ले आना पुलिस का सराहनीय कार्य रहा। सभी लोगों ने खाकी वर्दी की तारीफ किया और बोला इस बार जैसी व्यवस्था रही ऐसा कभी नहीं रहा। इस मौके पर चौकिया चौकी इंचार्ज ईश चंद्र यादव व उनके हमराही हमेशा मंदिर पर तैनात रहे। नवरात्रि की समापन पर मंदिर के महंत विवेकानंद पंन्डा अध्यक्ष विकास पन्डा प्रबंधक अजय कुमार पन्डा चंद्र देव टप्पू मोनी सौरभ लाडू पन्डा विजय पन्डा आदि पन्डा परिवार मां की लाल चुनरी वह स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
फॉलो करें