जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर निवासी शुभम निषाद 19 साल पुत्र परदेसी निषाद सड़क हादसे में जख्मी हो गया, हालत गंभीर हो गई। परिजनों से आनन फानन में नईगंज स्थित शेखर क्रांति हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उपचार शुरू किया। परिजन का आरोप है कि रात में चिकित्सक ने कहा मरीज बच नहीं सका अर्थात मर गया है लेकिन सुबह कहा जिंदा है और उपचार चल रहा है। परिजन ने कहा कि जब युवक मर चुका है तो हमे बॉडी दे दीजिए। परिजन जिलाधिकारी के यहां गए और अपनी व्यथा सुनाई तो सीएमओ को आदेशित किया कि जांच करिए। युवक की मौत हो चुकी है।
फॉलो करें