![]() |
विद्यालय के अंदर जमे पानी का दृश्य |
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही शिक्षा को लेकर अच्छा खासा बजट देती है ताकि देश के नौनिहालों का भविष्य उज्ज्वल हो लेकिन स्थानीय स्तर के जिम्मेदार लोगों की वजह से आज भी सरकारी स्कूलों में एक बड़ा तबका अपने बच्चों को भेजने से हिचिकता है। कंपोजिट विद्यालय पचहटिया में स्कूल परिसर में पानी भरा हुआ है। विद्यालय के पीछे पोखरा है जिसमें पानी अधिक होने की वजह से विद्यालय परिसर में आ गया और शौचालय में भी पानी जमा हो गया है।
ऐसे में बच्चों से लेकर शिक्षक तक को पठन पाठन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना रानी ने उक्त समस्या को लेकर एक प्रार्थना पत्र नगर पालिका को सौंपा है। प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि पानी निकासी की उचित व्यस्था की जाय ताकि पढ़ाई का कार्य सुचारू रूप से हो सके। फिलहाल अभी तक पानी भरा होने से विद्यालय में बच्चे और शिक्षक परेशानी का सामना कर रहे है। प्रधानाचार्य ने इस समस्या की तरफ जिला प्रशासन का भी ध्यान आकृष्ट कराया है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने लिया मामले का संज्ञान
जौनपुर। इस संबंध में जब नगर पालिका परिषद के चेयरमैन से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि जेई को भेजकर मामले को दिखवाते है। रामसूरत मौर्य ने कहा कि जल्द ही समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा। उम्मीद है चेयरमैन के प्रयास से समस्या का निराकरण जल्द हो जाएगा जिससे पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल सकेगा।
फॉलो करें