👉पुलिस ने चोरी की घटना से किया इनकार
Jaunpur
हौसला बुलंद चोरों ने बीती रात छत के रास्ते आंगन में उतरकर पांच कमरों का दरवाजा तोड़कर अंदर रखा 55000 नगदी सहित लगभग 40 लाख मूल्य आभूषण लेकर फरार हो गए हालांकि पुलिस घटना से इनकार कर रही है।
बताया जाता है कि मडियाहूं थाना क्षेत्र के जीयनपुर गांव निवासी साहब लाल यादव ने बताया कि घर पर वह और उनकी पत्नी रहती हैं। पांच बेटे व बहू सभी रोजी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। प्रतिदिन की तरह भोजन के बाद दोनों मकान के बरामदे में सोने चले गए। रात में पहुंचे अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे से छत पर चढ़कर आंगन के ऊपर लगी लोहे की ग्रील तोड दिया और नीचे उतर आए। घर के अलग-अलग बंद कमरों का ताला तोड़कर कमरे में रखी अटैची ,अलमारी, पेटी तोड़ दिया और उसमें रखे सोने के हार ,कंगन , सिकड़ी व अन्य आभूषण कीमत लगभग 40 लाख तथा 55000 नगदी जो भैंस बेचकर रखी थी उठा ले जाने में सफल रहे। सुबह जब मकान के अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए ।शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
इस संबंध में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी की घटना फर्जी है। कहीं कोई चोरी नहीं हुई है।
फॉलो करें