Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : मुफ्तीगंज पंचायत की बैठक में 4 करोड़ 19 लाख का बजट हुआ पास

👉 विकास के मुद्दों विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव पास 

गौराबादशाहपुर ,जौनपुर। मुफ्तीगंज विकासखंड के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख ऊषा देवी की अध्यक्षता में हुई । जिसमें विकास कार्यों के लिए 4करोड़ 19लाख का बजट पास किया गया। नाली खरंजा शौचालय जैसे विकास योजनाओं को लेकर और ग्रामीण समस्याओं के निदान पर विचार विमर्श किया गया।

 बैठक में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने कहा कि गांव में किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाएगी विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है और व्यवस्थाओं को बेहतर करने पर कार्य किया जा रहे हैं। BDO अस्मिता सेन ने कहा कि गांव में विकास कार्यों पर किसी तरह की लापरवाही न की जाए। मनरेगा नाली खंङजा सड़क आवास शौचालय जल निकासी अन्य मुद्दों पर समस्याओं पर  काम किया जाय और  केन्द्र प्रदेश सरकार की योजनाओं को क्रियान्वयन करने में किसी तरह की लापरवाही ना करें। अन्यथा जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने गांव में कराए जा रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डाला और प्रस्तावों के प्रति लोगों को अवगत कराया और पक्के कच्चे कार्यों नलकूप पर भी काम कराए जाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर एडीओ  पंचायत रजनीश पांडेय, सचिव आलोक सिंह,बाबूलाल,अनूप दिक्षित, प्रधान संघ अध्यक्ष सूबेदार यादव, सत्यानंद चौबे, अजय सिंह, प्रवीन पाठक, धर्मराज यादव आदि लोग मौजूद रहे रहे, संचालन एडीओ आई एस बी फूलचंद कन्नौजिया मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)