Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : 14वां नव वर्ष महोत्सव में प्रस्तुत किया संस्कृतिक कार्यक्रम

शाहगंज / जौनपुर। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा 14वां नव वर्ष महोत्सव लक्ष्मी नारायण वाटिका प्रांगण में गुरुवार रात आयोजित किया गया। राजस्थान के जोधपुर से आए प्रख्यात लोक गायक सम्राट सुरमनाथ कालबेलिया नृत्य समूह एवं काशी से भरतनाट्यम की प्रसिद्ध कलाकार कनिष्क गुप्ता तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी।

दीपप्रज्वलन एवं शंखनाद प्रायोजक रहे डा. सूर्यभान यादव एवं अध्यक्षता कर रहे संस्था के संरक्षक अरविंद अग्रहरि तथा सुनील जायसवाल, संजय गुप्ता, सुभाष चंद्र यादव, बिट्टू, दिनेश मोदनवाल ने किया। 

प्रायोजक डा. सूर्यभान यादव ने संस्कार भारती को सामाजिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था बताया और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि संस्कार भारती काशी प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा ने कार्यक्रम एवं संस्था के उद्देश्यों को विस्तृत तरीके से बताया। 

पंच प्रण के अंतर्गत पानी बचाने के संकल्प को साकार करते हुए सुंदर रंगोली ने सभी का मन मोह लिया। जिसको संस्था के ही महामंत्री राजकुमार कसेरा, आनंद प्रेमी, मुकेश कसेरा मिक्की, एवं संजीव जायसवाल ने मिलकर बनाया। विशिष्ट अतिथि प्रदीप जायसवाल, मनोज अग्रहरि, दिनेश मोदनवाल ने सभी को नववर्ष की शुभकामना दी।

संचालन वीरेंद्र यादव वीरू एवं आभार महामंत्री राजकुमार ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक दिलीप जी, नगर कार्यवाह हनुमान प्रसाद, चिंताहरण शर्मा, रविकांत जायसवाल, सीम प्रकाश सिंपू, घनश्याम जायसवाल, संस्था के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र, श्रवण, सर्वेश चौरसिया, सतीश यादव, जयकुमार, पूनम जायसवाल गंगा केसरवानी, रिंकी कसेरा पूजा अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)