Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : 100% रहा मोहम्मद हसन गर्ल्स इंटर कॉलेज का रिजल्ट

प्रतीकात्मक चित्र

👉इंटरमीडिएट में शाहर बानो और हाईस्कूल में सैड्रिला मंसूरी ने किया स्कूल में टॉप

जौनपुर। जिले में अपने पठन-पाठन की वजह से चर्चा में रहने वाला मोहम्मद हसन गर्ल्स इंटर कॉलेज हमाम दरवाजा में एक बार फिर विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में मोहम्मद हसन गर्ल्स इंटर कॉलेज का परिणाम 100% रहा। इंटरमीडिएट में स्कूल की छात्रा शाहर बानो का परिणाम 84 प्रतिशत रहा। उसने स्कूल में टॉप किया है। इसके अलावा दिलकशा खाना 79 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरे स्थान पर रहीं तो वहीं मर्जियां खान 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार हाईस्कूल में सैड्रिला मंसूरी ने 82 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया। इसके अलावा कोमल सोनी ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किया वह दूसरे स्थान पर रहीं। कमाक्षी चौरसिया 78 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय प्रशासन की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि विद्यालय के 85 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम रहे और विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रशासन ने सभी बच्चों को बधाई दी है। विद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. अब्दुल कादिर खान ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों, कॉलेज के स्टॉफ को शुभकामनाएं दी है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)