Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : 06 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्वेक्षण में थाना मड़ियाहूं पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-116/25 धारा-309(6), 61(2), 318(4), 317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्तों को कल दिनांक 07.04.2025 को समय 22.25  बजे ग्राम रजमलपुर पोखरे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से मुकदमा उपरोक्त में लूट की संपत्ति बरामद की गयी। अभियुक्तों द्वारा ओलेक्स ऐप पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर ग्राहकों को बुलाकर लूट किया जाता था। अभियुक्तगण उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण में धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र रामजतन प्रजापति निवासी ग्राम तरसड़ा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, अंकित गौतम पुत्र रामआसरे गौतम निवासी औरैला थाना मडियाहूँ, आसुतोष गौतम पुत्र कक्कू गौतम निवासी मो0 परमानन्दपुर थाना कोतवाली, शनि गौतम पुत्र रामविलास गौतम ग्राम ताजुद्दीनपुर थाना मडियाहूँ, सोनू गौतम पुत्र केशरी प्रसाद गौतम निवासी कुत्तूपुर थाना मड़ियाहूँ, राकेश प्रजापति पुत्र रमेश प्रजापति निवासी मो0 नासही थाना जफराबाद हैं।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)