Jaunpur
गृह कलह से तंग आकर मां ने अपने मासूम बच्चे संग ट्रेन के आगे कूदकर इहलीला समाप्त कर लिया। घटना मंगलवार की सुबह गेट संख्या 52 सी के समीप स्थित रेलवे ट्रैक की है। जिसकी शिनाख्त स्थानीय एक महिला और मासूम के रूप में हुई। हादसे से परिजन में कोहराम मचा है।
खेतासराय मानी कलाँ ग्राम निवासी राम धारी बिन्द की लड़की प्रेमशीला (27)पत्नी सचिन कुमार जिसका विवाह ग्राम लपरी में हुआ था। पुलिस ने इसके पास से अधार कार्ड मिलने के आधार पर पहचान किया। बताया जा रहा है पति पत्नी में किसी बात को लेकर रात में कहा सुनी हुई और सुबह अपनी मां के पास आने के लिए घर से निकली और साथ मे अपनी दो वर्षीय पुत्री रंजना कुमारी को लेकर मानीकला हाल्ट 52 सी और भुडकुडहा गेट 51सी के बीच पोल नम्बर 846/35 के पास पुत्री को लेकर माँ ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया जिसकी सुचना गेट मैन ने जी .आर. पी. पुलिस और खेतासराय थानाध्यक्ष को दी।पूछने पर बताया की घटना वन्दे भारत ट्रेन से सुबह 10:57 मिनट पर हुई तत्पश्चात शव को विधिक कार्रवाई हेतु पुलिस थाने ले ग़ई। मौके पर दोनो परिवार के लोग मौजूद रहे । ग्रामीणों के अनुसार सचिन परदेश रहते है कुछ सप्ताह पहले घर आये थे और दोनों में गृह कलह हुआ था। दो मौतों से परिजन और गांव में मातम है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फॉलो करें