Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : तीन अंतरराष्ट्रीय शातिर चोर चोरी के मोबाइल व उपकरण के साथ गिरफ्तार

जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्रा अधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में 11/12 मार्च को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रसूलाबाद भंडारी रोड से चोरी के 15 अदद मोबाइल व चोरी के उपकरण के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में अंजय कुशवाहा उर्फ रंजय पुत्र कपिल देव महतो निवासी बिशुनपुर कस्बा टोला थाना झरोखर जिला पूर्वी चंपारण बिहार, अनीश कुशवाहा पुत्र कामेश्वर महतो निवासी महूआई थाना घोड़ासहन जिला पूर्वी चंपारण बिहार, मोहम्मद अमानुल्लाह पुत्र मोहम्मद हुसैन उर्फ मशीन दीवान निवासी दर्जी मोहल्ला वार्ड नंबर 11 घोड़ा सहन थाना जिला पूर्वी चंपारण बिहार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों द्वारा 11 और 12 मार्च की रात में ओलनगंज स्थित रवि कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप से शटर को काटकर मोबाइल चोरी किया था। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ के कुशल निर्देशन में चोरी की गई मोबाइल के साथ उपयुक्त अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 15 मोबाइल व चोरी के उपकरण एक आदत लोहे का कटर एक आदत पेचकस एक आदत पिट्ठू बैग बरामद किए गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा उप निरीक्षक सुनील यादव उप निरीक्षक राम प्रकाश यादव हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह कॉन्स्टेबल विनय सिंह कांस्टेबल विजय प्रकाश हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)