![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के अशरफ गढ़ गांव में संचालित एक ईंट भट्टा पर काम करने वाली युवती का शव सोमवार को भट्ठा के बगल बाग में एक पेड़ की डाल से ओढ़नी के फंदे में लटकता शव पाये जाने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। मृतका की माता ने बताया कि सुबह किसी बात को लेकर उसे फटकार लगाई थी। जिससे नाराज बेटी ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
जानकारी के मुताबिक सितापुर जिले के एक गांव निवासी राम मिलन अपनी पत्नी व बच्चों के साथ उक्त ईंट भट्टा पर काम करते हैं। उनकी 20 वर्षीय पुत्री शिवानी भी ईंट पथाई करती थी। सोमवार की भोर किसी बात को लेकर शिवानी और उसकी मां के बीच कहासुनी होने लगी। मां ने उसे जमकर फटकार लगाई। जिससे नाराज होकर शिवानी ने भट्ठे के बगल बाग में एक पेड़ की डाल से ओढ़नी का फंदा बनाकर लटक गई। सुबह कुछ ग्रामीण उधर शौंच को गये थे। फंदे पर लटकता शव देख शोर मचाने लगे। घटनास्थल पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसकी शिनाख्त कर फफक कर रो पड़े। इस घटना से परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है।
फॉलो करें