👉बदलापुर थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जांच में जुटी
बदलापुर (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डेढ़ साल के मासूम के प्राइवेट पार्ट पर किसी ने ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब परिजन पास पहुंचे तो उसे लहूलुहान हालत में देखकर दंग रह गए। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बरामदे में सो रहा था मासूम, अचानक हुआ हमला
रविवार दोपहर डेढ़ साल का श्रेयांश अपने घर के बरामदे में सो रहा था। उसकी तीनों छोटी बहनें पास में खेल रही थीं और मां घर के अंदर काम कर रही थी। इसी दौरान किसी ने मासूम के प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से काट दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे तो उसे खून से लथपथ पाया। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्चे को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में वाराणसी से न्यूरोसर्जन बुलाकर बच्चे का ऑपरेशन कराया गया। फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
पड़ोस की महिला पर शक, होली के दिन हुआ था विवाद
बच्चे के दादा लाल बहादुर निषाद ने आरोप लगाया कि होली के दिन पड़ोस की एक महिला से उनके परिवार का विवाद हुआ था। इसके बाद अचानक उनके नाती के साथ ऐसी घटना हो गई, जिससे परिवार सदमे में है। लाल बहादुर ने आशंका जताई कि वही महिला इस घटना के पीछे हो सकती है। उन्होंने बताया कि घटना के समय बच्चा जींस की पैंट पहनकर सो रहा था। ऐसे में इस बर्बर वारदात को अंजाम देने वाले ने सोची-समझी साजिश के तहत इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया होगा। बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल है।
फॉलो करें