नौपेड़वा: बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास शनिवार को एक शिक्षक के ऊपर गम्भीर रूप से अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआ घाट निवासी 37 वर्षीय परवेज बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में स्थित सनबीन स्कूल में शिक्षक है। छुट्टी पश्चात स्कूल से घर जाते हुए हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के पास पहले से खड़े अज्ञात लोगों ने बाइक रोककर लाठी डंडो से उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिनदहाड़े शिक्षक पर हुए हमले से अन्य शिक्षकों में कानून व्यस्था को लेकर आक्रोश व्याप्त है। मांग की गई है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
फॉलो करें