Jaunpur
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नगर के अम्बेडकर नगर मोहल्ले में एक महिला करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गई। मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
अम्बेडकर नगर भादी मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय संजू पत्नी अरविंद रविवार की देर शाम घर में काम करने के दौरान खुले बिजली के तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई।चीख पुकार सुन परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
फॉलो करें