Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : ओयो होटल पर मजिस्ट्रेट ने मारा छापा, चार युवक और चार युवती पकड़ाए

 

Jaunpur 

मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सुजानगंज रोड पर स्थित एक होटल पर नायब तहसीलदार ने छापा मारकर होटल में मौजूद चार लड़के और लड़कियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

दोपहर दो बजे नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ अचानक छापेमारी कर दी। छापेमारी की सूचना पर होटल में अफरा तफरी मच गई। कुछ देर में ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र भी पुलिस बल के साथ होटल में पहुंच गए। कमरों की तलाशी ली गई तो चार लड़के और चार लड़कियां अलग अलग कमरों में मौजूद थे। सभी की आईडी अलग अलग पतों पर थी माना यह जा रहा है कि चारों अनैतिक कार्य में लिप्त थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। छापेमारी की सूचना मिलते ही भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस सभी को थाने ले आई और उनके परिजनों को जानकारी दी गई।होटल संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने छापेमारी की घटना को तो स्वीकार किया लेकिन कोई अन्य जानकारी देने में आनाकानी करते नजर आए। छापेमारी के दौरान सबसे उपरी तल पर एक युवक और युवती छिपे थे । पुलिस के जाने के बाद वह दुपट्टा और अन्य कपड़ों के सहारे होटल के पिछले हिस्से से नीचे उतरकर  फरार हो गये। इस बाबत नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि चारों लड़के और लड़कियों के परिजनों को कड़ी हिदायत के बाद उनके सुपुर्द कर दिया गया है। होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)