Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : सड़क हादसे में मामा भांजे की मौत, एक घायल

Jaunpur 

सुजानगंज क्षेत्र के पढ़ुआ गांव के पास शनिवार की दोपहर एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी जिसमें मामा भांजे की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। 

 बसरही गांव निवासी संगम पुत्र मुनवर बनवासी होली के दिन अपने मामा के घर शिवरिहा गया था। होली खेलने के बाद शनिवार को उसके मामा अनिल पुत्र बिरजे बनवासी निवासी शिवरिहा अपने पड़ोसी सूरज पुत्र ओमप्रकाश के साथ बाइक से भांजे को बसरही छोड़ने जा रहे थे। पढ़ुआ गांव के पास एक पहुंचते ही सामने से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें अनिल (28 वर्ष) पुत्र बिरजे बनवासी एवं भांजे संगम (21) पुत्र बसरही की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सूरज (32) पुत्र ओमप्रकाश घायल हो गए। टक्कर होने के बाद चार पहिया वाहन भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाया गया जहां घायल का उपचार चल रहा। मृतक अनिल प्रतापगढ़ जिले के किसी ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर चलाता था। जबकि भांजा मुंबई में रहकर कोई नौकरी करता था। मौत की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)