Jaunpur News: लाइनबाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया। मृतक की पहचान नाटे यादव पुत्र भूलई यादव) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 40 से 50 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, परिजन ने राहुल यादव नामक युवक पर संदेह जताया है। फिलहाल, पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वारदात से क्षेत्र में सनसनी है।
फॉलो करें