![]() |
अंकित सिंह |
Jaunpur
मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के कमालपुर सरायरुस्तम मोहल्ले में सोमवार की दोपहर एक युवक ने अपने कमरे में पंखे में बेड के चादर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों की सहायता से दरवाजा को तोड़कर शव को नीचे उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मिली सोसाईट नोट में युवक ने अपने माता माता व भाई से माफी मांगते हुए लिखा है इसके लिए स्वयं मैं ही दोषी हूं।मेरी नौकरी मेरे पिता बहुत परेशान थे लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिल सकी।
थाना क्षेत्र के मुहल्ला सरायरूस्तम कमालपुर निवासी अंकित सिंह (30)पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह दोपहर करीब दो बजे खाना पीना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। जब एक मित्र ने कई बार फ़ोन लगाने के पश्चात फोन न उठने पर उसके घर पर खड़ा होकर पहुंचकर उसे आवाज़ लगाते हुए दरवाजा खटखटाया। लेकिन उसके बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई।शाम को 5 बजे खिड़की खोलकर देखा तो वह पंखे के सहारे लटक रहा था। इसके बाद उसने परिजनों व पुलिस को तत्काल जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा को तोड़कर शव को पंखे से नीचे उतारा। या देखने के बाद परिजनों में चीख -पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। रोज़ की तरह पिता नरेंद्र बहादुर सिंह सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हाकिंग कुकर में काम करने व मां पड़ोसी के यहां मांगलिक कार्यक्रम में तथा बड़ा भाई अर्पित सिंह घर के बाहर गए थे। तीन सप्ताह पूर्व नरेंद्र बहादुर सिंह के पिता निधन हो गया था। एक सप्ताह ही तेरहवीं को बीता ही था कि छोटे बेटे को खो जाने का पहाड़ टूट पड़ा। बेटे के निधन को देख कर मां का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक ने बंद कमरे मेरे लगाई फांसी, मौत
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के कनुवानी गाँव मेरे संदिग्ध परिस्थिति मेरे सोमवार के सुबह एक युवक फांसी लगा कर जान दे दिया।
थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के कनुवानी गाँव निवासी राधेश्याम मौर्या पुत्र कपिलदेव मौर्या उम्र 35वर्ष ने अपने कमरे मे पंखे मे साड़ी बांधकर उसी के सहारे झूल गया ।उस दौरान घर के सभी सदस्य व पत्नी काम काज करने के लिये दूसरे कमरे थी।स्वजनो ने दरवाजा काफ़ी देर से बंद देख खुलवाने का प्रयास किया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर स्वजनो ने 112पुलिस व आसपास के लोगो को सुचना दिये। पुलिस के मौजूदगी मे घर के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो युवक बेड पर पंखे मे साड़ी के सहारे मृत अवस्था मे लटका मिला।
सुचना पाकर स्थानीय पुलिस चौकी थानागद्दी प्रभारी विद्यासागर सिँह भी मौके पर पहुचे गये और मृतक काशव कब्जे मेरे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये। मृतक युवक राधेश्याम मौर्या जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बीछवाने का ठीकेदारी करता था। राधेश्याम के पास दो बेटियां व एक बेटा हैं।
फॉलो करें