जौनपुर। पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के सुपुत्र एवं रमेश सिंह (विधायक शाहगंज) के छोटे भाई स्वर्गीय दुर्गेश सिंह का हृदयगति रुकने के कारण आकस्मिक निधन हो गया। निधन का समाचार मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। इसी कड़ी में जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम की अध्यक्षता में एक सोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष शशि मोहन सिंह ने कहा कि यह अपूरणीय क्षति परिवार एवं सभी शुभचिंतकों के लिए अत्यंत कष्टदायक है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें। इस दौरान जौनपुर पत्रकार संघ के महामंत्री मधुकर तिवारी, कोषाध्यक्ष पंडित रामदयाल द्विवेदी, राजेश मौर्य, लोलारक दुबे ,राम श्रृंगार शुक्ला, राजीव पाठक, अखिलेश अकेला,जेड हुसैन बाबू , विनोद विश्वकर्मा, अरविंद सिंह बेहोश, शशि शेखर,देवी सिंह,नीरज सिंह,संजय माली समेत आदि लोग रहे।
राजपूत सेवा समिति ने दी श्रद्धांजलि
राजपूत सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह ,रत्नाकर सिंह ,शशि सिंह, रविंद्र सिंह, अजीत सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सर्वेश सिंह ने भी दुख प्रकट किया है।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने जताया दुख
भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भगवान उनके परिजन को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
फॉलो करें