👉किशोरी की मां के तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार
जौनपुर। मछ्लीशहर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में युवक के एक तरफा प्यार से तंग आकर किशोरी ने मौत को गले लगा लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उक्त गांव निवासी किशोरी की मां ललिता ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में बताया है कि उनकी पुत्री आशु को स्कूल आते जाते समय सौरभ यादव रास्ते में बराबर परेशान कर रहा था। लोकलाज वश इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की गई।इसके बाद मनबढ़ सौरभ अपने दो मोबाईल नंबर से किशोरी को फोन कर मानसिक प्रताड़ित करने लगा। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर रविवार को सायकल किशोरी ने फंदे से लटककर मौत को गले लगा लिया। परिजन घटना के बाद पुलिस को लिखित सूचना दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह का कहना है। आरोपी सौरभ यादव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि घटना के बाद से ही आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
फॉलो करें