जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेख मोहामिद में हौसला बुलंद बाइक चोरों ने एक्टिवा स्कूटी चुरा लिया है। उक्त मोहल्ला निवासी जफर अब्बास पुत्र अख्तर हुसैन ने अपनी एक्टिवा स्कूटी को अपने घर के सामने 14/15 की रात घर के सामने खड़ी किए हुए थे। परिवार के लोग होलिका दहन होने के कारण देर रात लगभग 2:00 बजे तक जाग रहे थे। परिजन का कथन है कि तब तक उनकी स्कूटी उनके दरवाजे के सामने खड़ी हुई थी। सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो उनकी स्कूटी गायब हो गई थी। घटना की जानकारी तुरंत कोतवाली जाकर दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शहरी इलाके में दो पहिया वाहन चोरों का गिरोह काफी दिनों से सक्रिय चल रहा है और इलाका पुलिस हाथ में हाथ रखे बैठी हुई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज तो कर रही है लेकिन चोरी गए वाहनों को बरामद करने में पूरी तरह से असफल दिखाई दे रही है। पकड़े न जाने के कारण वाहन चोरों का गिरोह हर दिन शहरी इलाके से बाइक चोरी करने में सफल हो जा रहा है।
रविवार को बरामद हुई अंकित की लाश
जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नखास स्थित नवदुर्गा मंदिर गोमती तट पर होली के दिन नदी में डूबे हुए युवक की लाश रविवार के दिन बरामद हुई है। होली के दिन लगभग 12:00 बजे सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के औराही गांव निवासी बच्चन कश्यप का 21 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार कश्यप अपने कुछ साथियों के साथ गांव से होली खेलते हुए शहर आ गया। सभी साथी उसके नदी में नहाने लगे। उन्हीं के साथ अंकित कुमार कश्यप भी नहाने लगा और वह डूब गया। उसके साथ आए सभी साथी अपने घर को वापस चले गए और उन्हें इस बात की सुधि भी नहीं रही कि उनका साथी नदी में डूब गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जब उसके साथी वापस अपने गांव पहुंचे तो मृतक के पिता और परिजनों ने उनसे पूछा तब उन्होंने बताया कि सब नदी में नहा रहे थे वह कहां चला गया पता नहीं है। तप परिजनों को यह विश्वास हो गया कि अंकित की नदी में डूब कर मौत हो चुकी है। परिजन इस दिन से लाश खोजने में लगे हुए थे। रविवार के दिन दिन के लगभग 11:00 बजे उसकी लाश अचला देवी घाट के पास पानी से ऊपर आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी सिपाह धनंजय कुमार राय सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। होली के दिन इसी घाट पर दो लाख पहले मिल चुकी थी और नदी में डूबी हुई तीसरी लाश आज बरामद हुई है। पुलिस और प्रशासन की कड़ी चौकसी धरी की धरी रह गई और तीन लाशें बरामद हो गई। यह बात अपने में एक अलग सवालिया निशान उठा रही है।
फॉलो करें