👉एसओजी टीम पर उलेमा काउंसिल ने लगाए गंभीर आरोप
👉औरंगजेब, रामजन्म और संदीप सिपाही के खिलाफ एसपी की शिकायत
जौनपुर। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के कार्यकर्ता सनाउल्लाह और उनके परिवार ने पुलिस की एसओजी टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एसओजी टीम के औरंगज़ेब, रामजन्म यादव और संदीप समेत कुछ पुलिसकर्मी उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। मामले की शुरुआत सनाउल्लाह के भतीजे सादिक की गिरफ्तारी से हुई। सादिक थाना सराय ख्वाजा में दर्ज केस नंबर 43/25 में नामजद था। सनाउल्लाह का कहना है कि जिस मामले में उन्हें खोजा जा रहा है, उसमें उनका नाम दर्ज भी नहीं है।
एडीजे प्रथम कोर्ट, जौनपुर से 6 मार्च 2025 को अग्रिम जमानत मिलने के बावजूद पुलिसकर्मी रात में छापेमारी कर रहे हैं। परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मी अवैध रूप से धन की मांग कर रहे हैं। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। पुलिस ने दुकान का कैमरा और डीवीआर भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।सबसे चिंताजनक बात यह है कि छापेमारी के दौरान न तो संबंधित थाने के अधिकारी और न ही विवेचक मौजूद रहते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि एसओजी के कुछ सदस्य निजी हित में अवैध छापेमारी कर रहे हैं। परिवार मानसिक अवसाद का शिकार है और जान-माल के खतरे के बीच जीने को मजबूर है। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।लगातार हो रहे इस मानसिक उत्पीड़न सार्वजनिक अपमान और आइंदा भी फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने व गिरफ्तार किए जाने के डर से पूरा परिवार बुरी तरह सहमा और प्रताड़ित है जो की विधि और न्याय दोनों ही प्रक्रिया का घोर उल्लंघन है और अत्यंत अनैतिक, आलोकतांत्रिक और अवैध कार्य है।
फॉलो करें